रात ने खबर दी है
रात ने खबर दी है
बहुत हो चुकी है
भागमभाग दिन भर की
आओ मेरे आगोश में खो जाओ
भुला दो तपन दिन की
सो जाओ सुकूँ की नींद
छुपा लूँगी बाहों में तुमको
सितारों से टँकी दूँगी चादर
पहरा रहेगा स्याह रातों का
खुला आसमाँ बिछौना होगा
रात ने खबर दी है
बहुत हो चुकी है
भागमभाग दिन भर की
आओ मेरे आगोश में खो जाओ
भुला दो तपन दिन की
सो जाओ सुकूँ की नींद
छुपा लूँगी बाहों में तुमको
सितारों से टँकी दूँगी चादर
पहरा रहेगा स्याह रातों का
खुला आसमाँ बिछौना होगा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें